करम पंजतन का अता पंजतन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
दुआओं में नानी की सेहरा सुनाया
यूँ आयत के मामू ने इसको सजाया
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
था इसरार आयत का सेहरा सजा दो
ज़रा आलिया साथ में अब सुना दो
जो सेहरे में मामू ने की बात मन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
बने बन के दूल्हा जो आबिद चले हैं
रिदा को ये दुल्हन बनाने चले हैं
सभी दे रहे हैं दुआ अपने मन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
चले बनके समधी जो आरिफ तो बोले
कोई रेशमा की नज़र तो उतारे
बहु आ रही है हमारी दुल्हन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
है साले की शादी या बारिश के ओले
ससुर जी से अपने ये हमराज़ बोले
इधर आओ अंकल करो बात धन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
सजा सर पे सेहरा तो कुलसूम बोली
मेरे भाई तुमको मुबारक हो शादी
हैं बातों में ज़ाहिर ये खुशियां बहन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
चले बन के दूल्हा जो आबिद ये देखो
फरह ताज मेहदी की खुशियां ना पूछो
ख़ुशी इनको कितनी है तेरे लगन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
चचा ताए अब सब बराती बने हैं
चची ताइयों के भी चेहरे खिले हैं
चमक और ज़्यादा बढ़ी है नयन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
बनी तेरी समधन लो नजमी भी आई
और इक़बाल देते हैं तुमको बधाई
मुबारक हो तुमको घडी इस मिलन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
लो ज़ेहरा खतीजा भी सज धज के आई
तो बेटों ने भी इनके रौनक लगाई
सजी सारा देखो नवाज़िश किरन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
बतूल और मरियम भी सज धज के आई
अली और असग़र ने रौनक बढ़ाई
लो सज्जाद महके हैं अफ्शां जो खन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की
ये इमरान रिज़वान और सारे बच्चे
सितारों से भी आज लगते हैं अच्छे
है आँगन में आरिफ के रौनक गगन की
है आबिद का सेहरा दुआएं बशन की
करम पंजतन का अता पंजतन की