सजी दुल्हन बानी राबिया हमारी
दुल्हन के रूप में लगती है प्यारी
कहा फरमान ने ये सलेहा से
बड़ी कब हो गयी बेटी हमारी
ये रख कर हाथ सर पे बोली बानो
खुदा आबाद रख्खे तुमको प्यारी
यही इक़बाल नजमी की दुआ है
जहाँ मैं सारी खुशियां हों तुम्हारी
अरीब आबान गुफरान और लारैब
सभी डोली उठाएंगे तुम्हारी
क़ुरआन के साये में अफ्ज़लो जेबी
करेंगे डोली को रुखसत तुम्हारी
तेरे मामू मुमानी और नानी
दुआएं दे रहे हैं तुमको प्यारी
शमीमा और नकहत कह रहीं हैं
नज़र लग जाये ना तुमको हमारी
जियो फूलो फलो बोली हसीना
नज़र फूलों से बबली ने उतारी
मुदस्सिर और अतिया ने कहा ये
कमी खुशियों में ना आये तुम्हारी
बनीन अरमान हमजा और क़म्बर
सभी को याद आएगी तुम्हारी
वफादार और सलाम की दुआएं
जिए फूले फले राबिया हमारी
तेरी खाला जो पूना से है आई
दुआएं साथ लायी ढेर सारी
हुसैन अबीहा हो ज़ैनब या के फ़िज़्ज़ा
किसी को भूल ना पाओगी प्यारी
अनम उबूर असमा सारी बहने
करेंगी याद सब बातें तुम्हारी