Jafar Hai Naam Aapko Sadiq Laqb Mila

हर जशने सादिक़ ऐन में ये भी अजब मिला
जो शख्स भी मिला वो हमें बा अदब मिला

उल्फत खुदा की दीन भी दुनिया का इल्म भी
बाक़िर के लाल आपके दर से ये सब मिला

इल्मो अमल में आप का सानी कोई नहीं
जाफर है नाम आपको सादिक़ लक़ब मिला

इस दर पे मांगने की ज़रूरत नहीं पड़ी
जो आ गया यहाँ पे उसे बे तलब मिला

मुनकिर जो इनके दर का मिले उस से पूछना
कितना मिला कहाँ से मिला और कब मिला

मिदहत ज़ुहैर इनकी बराए सवाब कर
सदक़ा है इनके दर का तुम्हें खुश लक़ब मिला

Ya Nabi Ya Nabi Ya Nabi Ya Nabi

या नबी या नबी या नबी या नबी
या नबी या नबी या नबी या नबी
या नबी या नबी या नबी या नबी
या नबी या नबी या नबी या नबी

ये फलक ये ज़मीं चाँद सूरज सभी
ये समंदर ये तारों में सब रौशनी
सारी दुनिया तुम्हारे लिए है सजी
या नबी या नबी या नबी या नबी

आके दुनिया में रौशन जहाँ कर दिया
खाली दामन जो था इल्म से भर दिया
तुम जो आये तो पहचान रब की हुई
या नबी या नबी या नबी या नबी

कोई छोटा नहीं ना कोई है बड़ा
सबसे आला है कोई तो वो है खुदा
तुमसे सीखी तो आयी हमें बंदगी
या नबी या नबी या नबी या नबी

तुमको ताहा कहा और यासीन भी
मिलने तुमको बुलाया वो मेराज दी
फातिमा जैसी बेटी भी तुमको मिली
या नबी या नबी या नबी या नबी

एक इशारे से जिसने क़मर दो किया
उसको लोगो ने अपने ही जैसा कहा
कौन कर पायेगा आपकी हमसरी
या नबी या नबी या नबी या नबी

कितनी मोजिज़ नुमा आपकी ज़ात है
मुँह है छोटा ज़ुहैर और बड़ी बात है
मैं कहाँ और कहाँ आपकी नौकरी
या नबी या नबी या नबी या नबी