میرے آقا میرے سرکار مدینے والے
رہبر مونس غمخوار مدینے والے
باروان آ گیا جس روز بھی غیبت سے ظہیر
قبر سے بھا گینگیں غدّار مدینے والے
मेरे आक़ा मेरे सरकार मदीने वाले
रहबरो मूनिसो ग़मखार मदीने वाले
हो करम मुझपे भी एक बार मदीने वाले
देखलूँ आपका दरबार मदीने वाले
इतना काफी है बसारत के लिए आँखों की
रौशनी और दरो दीवार मदीने वाले
बे महल रोना खिलाफत की निशानी तो नहीं
आपका पहलू है और ग़ार मदीने वाले
मान लेते के ये इस्लाम जफ़ा से फैला
गर ना होता तेरा किरदार मदीने वाले
उसके एहवाल को पूछा कि किया हो जिसने
रास्ता आपका पुरखार मदीने वाले
इस क़दर आपने शफ़क़त से उसे पूछा था
हो गयी आपकी बीमार मदीने वाले
मैं मदीने से नजफ़ जाऊं वहाँ से जन्नत
इतनी ही है मुझे दरकार मदीने वाले
या इलाही ये मदीने का नज़ारा बदले
फिर बनें रौज़ा ए मिस्मार मदीने वाले
छोड़ कर आपकी मय्यत को सक़ीफ़ा पहुँचे
किस क़दर हो गए मक्कार मदीने वाले
लाके ईमान जो ईमान से पलटा वो भी
बन गया दीन का सरदार मदीने वाले
बारवां आएगा जिस रोज़ भी ग़ैबत से ज़ुहैर
क़ब्र से भागेंगे ग़ददार मदीने वाले