या नबी या नबी या नबी या नबी
या नबी या नबी या नबी या नबी
या नबी या नबी या नबी या नबी
या नबी या नबी या नबी या नबी
ये फलक ये ज़मीं चाँद सूरज सभी
ये समंदर ये तारों में सब रौशनी
सारी दुनिया तुम्हारे लिए है सजी
या नबी या नबी या नबी या नबी
आके दुनिया में रौशन जहाँ कर दिया
खाली दामन जो था इल्म से भर दिया
तुम जो आये तो पहचान रब की हुई
या नबी या नबी या नबी या नबी
कोई छोटा नहीं ना कोई है बड़ा
सबसे आला है कोई तो वो है खुदा
तुमसे सीखी तो आयी हमें बंदगी
या नबी या नबी या नबी या नबी
तुमको ताहा कहा और यासीन भी
मिलने तुमको बुलाया वो मेराज दी
फातिमा जैसी बेटी भी तुमको मिली
या नबी या नबी या नबी या नबी
एक इशारे से जिसने क़मर दो किया
उसको लोगो ने अपने ही जैसा कहा
कौन कर पायेगा आपकी हमसरी
या नबी या नबी या नबी या नबी
कितनी मोजिज़ नुमा आपकी ज़ात है
मुँह है छोटा ज़ुहैर और बड़ी बात है
मैं कहाँ और कहाँ आपकी नौकरी
या नबी या नबी या नबी या नबी